भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, देखें लिस्ट

Innocent Heart School

करनाल:हरियाणा की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ भी शामिल किए गए हैं। हरियाणा से इस लिस्ट में कुलदीप बिश्नोई और अनिल विज को भी जगह दी गई है। कुलदीप बिश्नोई हिसार से टिकट न मिलने की वजह से प्रचार से दूर हैं।

lsdfjh

वहीं अनिल विज ने सीएम बदलने के बारे में न बताने की वजह से मंत्रीपद ठुकरा दिया। वहीं उन्होंने खुद को अपनी अंबाला कैंट विधानसभा सीट तक सीमित कर लिया है। हरियाणा से इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

2 New Post Views