मुंबईः ‘भूल भुलैया 3’ जहां धुआंधार कमाई कर रही है, वहीं कार्तिक आर्यन का जलवा भी बुलंदी पर है। एक दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में मेहनत कर रहे कार्तिक का स्टारडम भी इसके साथ जोरों से चमक रहा है।
‘सिंघम अगेन’ जैसी दमदार स्टार्स से भरी, तगड़ी फिल्म के सामने क्लैश के बावजूद कार्तिक की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी और पहले हफ्ते में 150 करोड़ पार करने को तैयार ‘भूल भुलैया 3’ 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट्स में से एक बनने को तैयार है।
बॉलीवुड में एक्टर्स के स्टारडम का तापमान हर शुक्रवार घटता-बढ़ता रहता है और ये सबकुछ तय होता है एक स्टार की बॉक्स ऑफिस कामयाबी से। इस पैमाने पर कार्तिक के साथ आए एक्टर्स उनसे ज्यादा कामयाब साबित हुए हैं, भले इस समय उनके नाम का शोर कार्तिक के नाम जितना बुलंद ना हो। ये दोनों कार्तिक के साथ ही इंडस्ट्री में आए थे और इनका कामयाबी के मामले में इनका रिकॉर्ड बहुत कमाल का है।
इंडस्ट्री के नए चेहरों का बैच 2010 वाले दशक में आया। 2010 में राजकुमार राव और रणवीर सिंह के साथ शुरू हुए इस बैच में कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना सुशांत सिंह राजपूत, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम इंडस्ट्री में आए। ‘भूल भुलैया 3’ के साथ कार्तिक आर्यन इसी 2010 वाले बैच में अपना दबदबा बना रहे हैं। लेकिन इस बैच में, आज सबसे ज्यादा चमचमाते नजर आ रहे कार्तिक से भी ज्यादा कामयाब स्टार हैं।
रणवीर सिंह की तुलना बार-बार रणबीर कपूर से होना शायद उनके शानदार रिकॉर्ड और मिलते-जुलते नाम की देन है, लेकिन फैक्ट ये है कि डेब्यू के हिसाब से कार्तिक और रणवीर एक साथ आए स्टार्स हैं क्योंकि दोनों की पहली फिल्में 6 महीने के अंदर रिलीज हुई थीं, जहां रणवीर की ‘बैंड बाजा बारात’ दिसंबर 2010 में आई थी, वहीं कार्तिक की ‘प्यार का पंचनामा’ अप्रैल 2011 में।
रणवीर अपने बैच के लोगों में बड़े स्टार इसलिए हैं क्योंकि सबसे पहली 100 करोड़ वाली फिल्म (बाजीराव मस्तानी, 2013) उनके खाते में आई थी। रणवीर ने कुल 16 फिल्में की हैं, जिनमें से 5 ही पूरी तरह फ्लॉप रही हैं। 2015 से 2019 के बीच रणवीर ने बैक टू बैक 6 कामयाब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की हैं।
कार्तिक के एक साल बाद आने वाले वरुण धवन और आयुष्मान खुराना भी तगड़े कामयाब स्टार हैं। इन दोनों के खाते में 100 करोड़ कमाने वालीं चार-चार फिल्में हैं, जबकि कार्तिक के पास ‘भूल भुलैया 3’ को जोड़कर अब 3 होंगी।
2010s वाले स्टार्स के बैच में सबसे ज्यादा फिल्में आयुष्मान खुराना ने की हैं और बॉक्स ऑफिस के हिसाब से वो, अपने से एक साल पहले आए कार्तिक के मुकाबले ज्यादा बड़े स्टार नजर आते हैं। जहां कार्तिक की 14 फिल्मों में से 6 फ्लॉप हैं, वहीं आयुष्मान की 19 फिल्मों में 7 को ही फ्लॉप कहा जा सकता है। 2017 से 2020 के बीच आयुष्मान ने बैक टू बैक 8 कामयाब फिल्में डिलीवर की हैं।
आयुष्मान और वरुण के मुकाबले कार्तिक बस एक चीज में बेहतर हैं कि उनकी सबसे बड़ी फिल्में 200 करोड़ के करीब पहुंची हैं। हालांकि, ऐसा इसलिए है कि लॉकडाउन के बाद वरुण और आयुष्मान को अभी तक कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। लेकिन लॉकडाउन के बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ से आयुष्मान और ‘भेड़िया’ से वरुण धवन हिट्स देना शुरू कर चुके हैं। वरुण के पास ‘बेबी जॉन’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी तगड़ी फिल्में हैं जो बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं।
अब देखना ये होगा कि लॉकडाउन के बाद भौकाली हुए कार्तिक के ताजे-ताजे स्टारडम को जब दोबारा अपने बैच के एक्टर्स से चैलेन्ज मिलना शुरू होगा, तब इंडस्ट्री में क्या माहौल बनता है।