Shyam Benegal Death: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल, जिन्होंने अपनी अनोखी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में गहरी छाप छोड़ी, अब हमारे बीच नहीं रहे। 23 दिसंबर 2024 को उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। शाम 6:30 बजे उनके निधन की खबर ने सिनेमा जगत और उनके चाहने वालों को गमगीन कर दिया।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे
श्याम बेनेगल लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे। बावजूद इसके, उन्होंने काम से दूरी नहीं बनाई और लगातार नई परियोजनाओं पर काम करते रहे।
सिनेमा को दी नायाब फिल्में
श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। उनकी फिल्मों के जरिए नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और गिरीश कर्नाड जैसे कलाकारों को नई पहचान मिली। उनकी गिनती भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में होती है।
गुरु दत्त से था खास रिश्ता
14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में जन्मे श्याम बेनेगल प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक गुरु दत्त के कजिन भाई थे। सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 1976 में पद्म श्री, 1991 में पद्म भूषण और 2005 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फिल्मी सफर की शुरुआत
श्याम बेनेगल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अंकुर’ से की। इस फिल्म में अनंत नाग और शबाना आजमी लीड रोल में थे। उनकी दूसरी फिल्म ‘निशांत’ ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई। यह फिल्म 1976 के कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी’ओर के लिए नामांकित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘जुनून’, ‘जुबैदा’, ‘सरदारी बेगम’ और ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ जैसी यादगार फिल्में बनाईं।
90वां जन्मदिन हाल ही में मनाया था
हाल ही में श्याम बेनेगल ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं। अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में श्याम बेनेगल कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे नसीरुद्दीन शाह खड़े हैं। शबाना आजमी ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्याम बेनेगल के 90वें जन्मदिन पर नसीरुद्दीन शाह के साथ। हमें ज्यादा फिल्मों में साथ क्यों नहीं कास्ट किया गया?’