नई दिल्लीः मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी है। जैकी श्रॉफ से पहले भी अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन इस तरह का मामला लिए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने दोनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला भी उनके पक्ष में सुनाया था।
यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। एक्टर का कहना है कि उनके आवाजा, उनकी चाल ढाल और उनके तकिया कलाम का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है, जो कि गलत है।
वहीं पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीता। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाला तकिया कलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और हावभाव की सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि इसका प्रयोग वित्तीय लाभ और गलत तरीके से न किया जाए।