नई दिल्लीः मनुष्य की आंखों से ही उनकी भावनाओं को देखा जा सकता है। जैसे, जब आप खुश होते हैं, तो आपकी आंखों में एक अलग प्रकार की चमक नजर आती है। वहीं, जब आप दुखी होते हैं या फिर कोई बात आपको परेशान कर रही होती है, तो आपकी आंखों में नमी-सी दिखाई पड़ती है। आपकी भावनाओं के अलावा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपकी आंखों की बनावट से भी कई तरह के राज जुड़े होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की आंखे काफी बड़ी-बड़ी होती हैं, वे काफी शांत स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग अपने काम से काम रखना पसंद करते हैं और भीड़ से अलग दिखना पसंद करते हैं। वहीं, ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक माने जाते हैं। बड़ी आंखों वाले लोग किसी के दिल में भी आसानी से जगह बना लेते हैं।
जिन लोगों की आंखें छोटी होती हैं, उन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है। ऐसे लोग किसी भी बात को जल्दी दिल पर ले लेते हैं और परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लोगों में एक खासियत यह भी होती है कि अगर ये लोग किसी को दिल से अपना मान लें, तो उम्रभर उससे दोस्ती निभाते हैं। जिन लोगों की आंखे उभरी हुई होती है, वे स्वभाव से बहुत ही नरम दिल के होते हैं। ऐसे लोग नेकदिल होते हैं, जो आसानी से किसी की भी मदद कर देते हैं। वहीं, ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं और अपने काम को लेकर बहुत ही फोकस होते हैं।