मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह आराध्या बच्चन का कोई लुक नहीं बल्कि एक कोर्ट से की गई एक शिकायत है, जो साल 2023 में की गई थी। आराध्या बच्चन ने साल 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट कुछ यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ये यूट्यूब चैनल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या की छवि को खराब कर रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने आराध्या बच्चन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इन वीडियोज को हटाने का आदेश दिया था।
लेकिन अब ये मामला दोबारा सामने आ गया है। जिसके चलते कोर्ट ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों एक पुराने केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। ये मामला साल 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट में की गई शिकायत से जुड़ा हुआ है। आराध्या बच्चन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कुछ यूट्यूब चैनल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी, जो उनकी छवि खराब कर रहे थे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी इन यूट्यूब चैनल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।
अब इस मामले को लेकर आराध्या बच्चन एक बार फिर कोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की सुनवाई करते कोर्ट ने गूगल समेत अन्य वेबसाइट को नोटिस भेजा गया है। अब इस मामले की सुनवाई 17 मार्च 2025 को होगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन को लेकर कई यूट्यूब चैनल ने गलत जानकारी दी। कुछ यूट्यूब चैनल ने दावा किया आराध्या बच्चन की तबियत खराब है, तो कई आराध्या बच्चन के निधन की खबरें चला दीं। इतना ही कई यूट्यूब चैनल ने ये भी कहा था कि आराध्या बच्चन की सेहत खराब होने पर भी बच्चन परिवार उनके लिए कुछ नहीं कर रहा है।