Bollywood: बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्ररेसेस कटरीना कैफ सोशल मीडिय पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वह अपनी सासू मां वीना कौशल के साथ दिखाई दे रही है। जानकारी अनुसार कटरीना सासू मां के साथ साईं बाबा के दर पर आशीर्वाद लेने पहुंची है। जहां वह सादे से सूट में सासू मां के साथ ट्विनिंग करती नजर आईं, तो उनका बहुरानी वाला अवतार सबको खूब पसंद आया।
वहीं, वापसी के वक्त एयरपोर्ट पर भी सास- बहू के प्यार भरे रिश्ते की झलक देखने को मिली। जहां दोनों कार में बैठने से पहले एक-दूजे को गले लगाती नजर आईं। विक्की कौशल की मां वीना सादगी पसंद करती हैं और हमेशा ही वह सादे-सिंपल कपड़ों में नजर आती हैं। अक्सर एयरपोर्ट पर ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आने वाली कटरीना पंजाबी बहू बनकर सूट में सबको फिदा कर जाती हैं। इस बार भी उनका कुछ ऐसा ही अंदाज दिखां। जहां उन्होंने बेज कलर का कुर्ता और उसके साथ मैचिंग प्लाजो स्टाइल किया।