नई दिल्लीः तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बीते दिनों काफी सुर्खियों में रही। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने इसका खंडन करते कई खुलासे किए। हालांकि दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यू में स्वीकारा था कि वह अपनी शादी के शुरुआती सालों में हर दिन झगड़ते थे।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त एक-दूजे के करीब आए थे। कपल ने 2007 में शादी कर ली थी। शादी को 17 साल गुजर गए हैं। उनकी प्यारी सी बेटी है। जिनका नाम आराध्या बच्चन है।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने अलग-अलग इंटरव्यू में बताया था कि वह हर दिन लड़ते थे, हालांकि अभिषेक बच्चन ने साफ कर दिया था कि उनके बीच तेज झगड़े नहीं होते थे, बल्कि वे मतभेद जताने जैसे थे। अभिषेक और ऐश्वर्या से 2010 में एक इंटरव्यू में पूछा था कि उनके बीच कितनी लड़ाई होती है? तब ऐश्वर्या ने कहा था कि वे हर रोज झगड़ते हैं।
ऐश्वर्या राय से एक इंटरव्यू में पूछा था कि अभिषेक ने कहा था कि आप दोनों को ‘नवविवाहित पुराने कपल’ जैसा महसूस होता है, इसका क्या मतलब है? ऐश्वर्या ने जवाब में कहा था, ‘हम एक-दूसरे के साथ काफी सहज रहे हैं. मुझे लगता है कि ‘न्यूली मैरिड’ से उनका मतलब था कि हम जो शेयर करते हैं, वह शानदार है, क्योंकि यह दोस्ती पर निर्भर है।