नई दिल्लीः बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। आज वे 82 साल के हो गए हैं। अमिताभ बच्च्न का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत वॉयस नरेटर के तौर पर की थी, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्तमत आज़माई। अमिताभ बच्च्न ने बॉलीवुड को कई सूपरहिट फिल्में दी है। फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन का एंग्री यंग मैन लुक लोगों को काफी पसंद आया था। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी वह लगातार काम कर रहे हैं। यही कारण है कि केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं। आज अमिताभ बच्चन के बर्थडे के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी ‘जलसा’ के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके घर ‘जलसा’ के बाहर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस एक्टर के घर के बाहर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। वीडियो में फैंस केक काटकर बॉलीवुड के शहंशाह का बर्थडे मना रहे हैं। इस वीडियो में फैंस अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर काफी खुश दिख रहे हैं।
बीते दिनों 600 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म में अमिताब बच्चन ने ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाया था, वहीं इस फिल्म में एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।