![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
चंडीगढ़ः ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर रणबीर अलाहबादिया के पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट वाला मामला इन दिनों सुर्खियों में है। जिसको लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसकी वीडियो सामने आई है। वीडियो में जसबीर जस्सी पहले धन्यवाद करते है और कहते है कि जिसने आप लोगों का जमीर जगाया और फिर कहते है कि दुख प्रकट करना चाहता हूं कि आप लोगों की गैरत की जो ऊंचाई है, जो इतनी बढ़ चुकी है कि आपको बहुत देर बात कोई बात पिंच की है। यह चीज तो 15 -16 साल से रैपर कर रहे हैं।
गानोें में गंदी बाते और गाली का इस्तेलाम किया जा रहा है। जिसे आप लोग काफी एंजॉय करते है। जसबीर जस्सी ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। जस्सी ने कहा कि मुझे मेरे दोस्तों के इनबॉक्स में मैसेज और फोन आ रहे थे कि अलाहबादिया की टिप्पणी पर जो विवाद शुरू हुआ है उस पर मैं भी कुछ बोलू। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने शो बनाया जो बहुत गंदा था। जिसका जिक्र भी नहीं कर सकते हैं। उसमें बेचारी लड़कियां बैठी हुई थीं। उनके ऊपर तर्स करता हूं। अभी भी जाग जाओ, अभी आपकी जमीर को अलार्म मिला है ।