चंडीगढ़ः गायक एपी ढिल्लों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गायक ढिल्लों का शो सेक्टर 34 से सेक्टर 25 में शिफ्ट करा दिया गया है। 21 दिसंबर को रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों का लाइव कन्सर्ट होना है। पिछले दो शो से लोगों को हुई परेशानी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन कोशिश में था कि लाइव कन्सर्ट को सेक्टर-34 में न होने दिया जाए। इसे सेक्टर-25 में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी।
16 फरवरी को चंडीगढ़ में फिर से अरिजीत सिंह का शो होना है। कुछ महीने पहले भी अरिजीत सिंह का सेक्टर-34 में लाइव कन्सर्ट हुआ था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। अब इस शो ने भी प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ऐसा शो होना है। 21 दिसंबर को अगर एपी ढिल्लों का लाइव कन्सर्ट सेक्टर-25 में अच्छा रहता है तो फिर वह अरिजीत सिंह का शो भी सेक्टर-25 में ही कराने की मंजूरी देंगे। इसे लेकर भी शो के आयोजकों से चर्चा करेंगे, क्योंकि सेक्टर-34 में इतने बड़े कार्यक्रम की अब भविष्य में इजाजत नहीं देने पर सहमति बनी है।
दिलजीत के शो में करण औजला के शो से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से की गई पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था भी पिछली बार से बेहतर रही थी। हालांकि, सेक्टर-34 में रहने वाले और काम करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। सेक्टर-34 के इंस्टीट्यूट्स में जो छात्र पढ़ने जाते हैं, उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा जो दफ्तर वहां पर हैं या रिहायशी इलाकों के लोगों को भी उनके घर तक पहुंचने में परेशानी हुई थी।