चंडीगढ़: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ लगातार चर्चा में है। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने बहुप्रतीक्षित ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024’ की शुरुआत की थी। जिसमें दर्शकों से भरे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोकप्रिय पंजाबी गायक ने ‘पंजाबी आ गए ओए’ कहते हुए शानदार एंट्री की और अपने जोशीले गानो से लोगों में उत्साह पैदा कर दिया था। वहीं अब दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शो 15 नवंबर यानी कल हैदराबाद में होना है।
लेकिन उससे पहले दिलजीत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना सरकार और बाल विकास विभाग ने गायक के हैदराबाद शो को लेकर एक नोटिस जारी किया है। ऐसे में शो से पहले दिलजीत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, नोटिस में गायक को कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
नोटिस में कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ को बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने चाहिए और बच्चों को मंच पर नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि वहां बहुत लाउड साउंड सिस्टम है जो बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, शो को लेकर चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित राव धरनवार ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि दिलजीत दोसांझ शो में अश्लील गाने गाते हैं जो बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं।
जिसके बाद सिंगर को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि दिलजीत के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होते हैं और वह बच्चों को स्टेज पर बुलाते हैं, जिसकी तस्वीरें सिंगर हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पंडित राव धरेनवार पहले भी कई गायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले दिलजीत का कॉन्सर्ट दिल्ली और जयपुर में हो चुका है। जहां उनके फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।