![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
चंडीगढ़ः यहां चलती स्कूटी सवार एक महिला उस समय सहम गई जब अचानक उसकी स्कूटी स्थानीय पुलिस स्टेशन के सामने रुक गई। जैसे ही उसने स्कूटी को दोबारा चालू करने का प्रयास किया तो वहां खड़े लोगों ने देखा कि स्कूटी से धुआं निकल रहा है। इसके कुछ सैकेंड बाद ही स्कूटी की डिग्गी को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया।
स्कूटी में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश कर रही थी, जो अचानक बंद हो गई थी। जैसे ही उसने स्कूटर को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, तो आस-पास के लोगों ने देखा कि स्कूटर से धुआं निकल रहा है।
सावधानीपूर्वक निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि डंप में आग लग गई थी। आस-पास के दुकानदार तुरंत हरकत में आ गए और आग बुझाने के लिए पानी और अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया। गणीमत यह रही कि महिला सुरक्षित बच गई। घटना से इलाके में काफी हलचल मच गई और बड़ी संख्या में लोग यह देखने के लिए एकत्र हो गए कि आखिर हुआ क्या था। जांच करने पर पता चला कि आग स्कूटी में तकनीकी खराबी के कारण लगी थी। आग लगने से स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।