चंडीगढ़ः पंजाब में किसानों की धान उठान और लिफ्टिंग को लेकर सरकार द्वारा एक अक्टूबर से आदेश जारी कर दिए गए है, लेकिन अभी तक धान ना उठाए जाने से किसानों काफी परेशान है। धान और लिफ्टिंग को लेकर सीएम भगवंत मान ने बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बात करने के लिए भी गए थे। लेकिन अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। दरअसल, धान को लेकर राज्य और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं।
इसी कड़ी में आज आप पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आप नेता सुबह करीब 11:30 बजे सेक्टर-37 बत्रा थिएटर के पास एकत्र होंगे। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय की ओर कूच करेंगे। इस प्रदर्शन में आप के वालंटियर, किसान विंग के नेता, विधायक और मंत्री शामिल होंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ईटीओ और तरनप्रीत सिंह करेंगे। वहीं चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस उन्हें वहां तक न पहुंचने देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में वहां से गुजरने वाली सड़क से गुजरने से लोगों को परहेज करना चाहिए। आप नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार शुरू से ही धान उठान के मुद्दे पर गंभीर रही है। सांसद मलविंदर सिंह कंग का कहना है कि मार्च से ही पंजाब का खाद्य आपूर्ति विभाग एफसीआई और केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिख रहा था। लेकिन केंद्र सरकार ने 9 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की। खाद्य आपूर्ति विभाग ने सबसे पहले 5 मार्च को एफसीआई को पत्र लिखा, फिर 11 मार्च, 13 मार्च, 19 मार्च और 22 मार्च को पत्र लिखे।
जून में 2 बार 14 और 27 को पत्र लिखे। 03 सितंबर को भी पत्र लिखे। कुल मिलाकर 15 पत्र लिखे जा चुके हैं। इसके अलावा सीएम दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। धान की लिफ्टिंग को लेकर अब पंजाब बीजेपी भी एक्टिव है। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेता किसानों का दिल जीतने में लगे हुए हैं । इस चीज को 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। सोमवार को आप नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में गवर्नर से मुलाकात की थी। साथ मांग की थी कि केंद्र सरकार को जाए धान की लिफ्टिंग में तेजी लाने के बारे में कहा जाए।