अंकुरजीत सिंह, रणदीप सिंह हीर और मंदीप कौर को मिला जालंधर का चार्ज
चंडीगढ़ः पंजाब में लगातार अधिकारियों के तबादलें हो रहे है। वहीं आज जारी सूचि के अनुसार 49 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलें हुए है। जिनमें आईएएस अंकुरजीत सिंह का नगर निगम में एडिश्नल कमिश्नर तैनात किया गया है, वहीं पीसीएस मंदीप कौर को ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किया गया है, जबकि पीसीएस रणदीप सिंह हीर को जालंधर-1 में सब डिविजन मजिस्ट्रेट लगाया गया। इसी तरह पीसीएस बलबीर राज सिंह को जालंधर-2 में सब डिविजन मजिस्ट्रेट और रिजनल ट्रांसपोर्ट का पद सौंपा गया है। देखें लिस्ट