![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
चंडीगढ़ : बढ़ती महंगाई को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे है। बता दें कि, कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 33 कमलम भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करना चाहते थे। जिन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया और पानी की बौछार की गई। वहीं इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।
कांग्रेसियों का कहना है कि तीन बड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस और यूथ कांग्रेस भाजपा के कमलम् के ऑफिस की तरफ प्रोटेस्ट मार्च कर रहे है। उनका कहना है कि चंडीगढ में मंहगाई पहला मुद्दा है, दूसरा मुद्दा मालिकाना हक को लेकर है और तीसरा मुद्दा विदेश से हथकड़ी में लाए गए भारतीयों को जो डिपोर्ट किया गया। इन तीनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस के एचएस लक्की, गुरप्रीत गाबी, जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता सेक्टर 35 कांग्रेस भवन से सेक्टर-33 कमलम तक रोष प्रदर्शन करते हुए जाएंगे।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक लुभाना और उपाध्यक्ष सचिन गालव दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सेक्टर 36 थाने ले गई है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। पुलिस ने कांग्रेस यूथ के नेता सचिन गालव को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद कांग्रेस के नेता वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है।