![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
चंडीगढ़ः दिल्ली में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल करके राजधानी पर कब्जा कर लिया है। वहीं पंजाब में दिग्गज नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप पार्टी के 30 विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने का दावा किया है। जिसके बाद अब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित मंत्रियों और विधायकों को कल पटियाला हाउस में मीटिंग के लिए बुलाया है। दरअसल, प्रताप बाजवा के बयान के बाद अब पंजाब में राजनीति गरमा गई है। दूसरी ओर भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की मीटिंग बुलाई है।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल अब भगवंत मान को सीएम पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिलाओं को एक हजार रुपए देने का वादा पूरा करने में विफल रहने, नशाखोरी रोकने में असफल रहे और पंजाब की स्थिति को और खराब करने को लेकर हटाया जा सकता है। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को सर्तक रहने की अपील की है। पंजाब में सीएम के सपने केजरीवाल द्वारा देखे जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग ऐसा कभी नहीं होने देंगे।