नई दिल्लीः सोने के भाव ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच गुरुवार को सोने की कीमतें 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,551.19 डॉलर प्रति औंस (76530 रुपए) हो गया है, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 1.4 प्रतिशत चढ़कर 2,578.90 डॉलर हो गया है।
भारत में सोने का हाजिर भाव 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम है। दुनियाभर में हो रहे मैक्रो-इकोनॉमिक डेवलपमेंट और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। ऐसे में गोल्ड पर आने वाले महीनों में दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के टारगेट हिट होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, शेयर बाजार फेडरल रिजर्व की 17-18 सितंबर की बैठक में 25-बेसिस प्वाइंट के रेट कट की उम्मीद कर रहा है, जबकि 50-बेसिस प्वाइंट कट की 13 प्रतिशत संभावना है। खास बात है कि कम ब्याज दर के माहौल में सोना निवेश के लिए पसंदीदा विकल्प बन जाता है। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती होने से गोल्ड में तेजी आने की उम्मीद है।
गोल्ड की बढ़ती कीमतों के बीच अमेरिका की फाइनेंशियल फर्म गोल्डमैन सैस और बैंक ऑफ अमेरिका ने बड़े प्राइस टारगेट दिए थे। बैंक ऑफ अमेरिका के रणनीतिकार की मानें तो अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगा यानी भारतीय रुपयों में यह रकम 90,000 रुपए होती है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि डॉलर इंडेक्स के स्थिर रहने और अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के कारण सोने में निचले स्तर पर खरीदारी जारी है। सोने की कीमतों को ₹71,750- ₹71,500 के रेज में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जबकि ₹72,200- ₹72,350 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा।
वहीं, गोल्डमैन सैस ने उम्मीद जताई है 2025 की शुरुआत तक सोने की कीमतें 2,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। ऐसे में भारत में सोने का भाव 81000 रुपए प्रति 10 ग्राम होने की संभावना है।