नई दिल्ली : जपान की एयरलाइंस ने गुरुवार को साइबर अटैक की जानकारी दी और कहा कि इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर हो सकता है लेकिन बाद में एयरलाइंस ने कहा कि उन्हें दिक्कत का पता चल गया है और उन्होंने उसका समाधान कर लिया है। जापान एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7:24 बजे साइबर अटैक की पुष्टि की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जानकारी देते हुए JAL ने लिखा आज सुबह 7.24 बजे हमारे इंटरनल और आउटर सिस्टम साइबर अटैक हुआ है। इसका असर हमारे आउटर सिस्टम पर पड़ा है। इस साइबर अटैक की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ाने प्रभावित रहेंगी। साइबर अटैक के कारण टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है।
एयरलाइंस ने साइबर अटैक की बात को स्वीकार कर लिया है। वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने AFP को बताया कि इस अटैक की वजह से फ्लाइट में होने वाली देरी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। गौरतलब है कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है. जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज है।