नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर है। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को तगड़ा झटका देने वाला है। दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है। पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घाएगा। PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएनबी बैंक के बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया गया है। इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।
दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 फीसदी होगी। वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85 फीसदी होगी।
PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं, वहीं, एसबीआई देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। SBI के सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 2.70 पर्सेंट का ब्याज मिलता है।