फिरोजपुरः जिले में आए दिन चोरी की घटनाए सामने आ रही है। हद तो तब हो गई जब चोर पीआरटीसी की सरकारी बस लेकर ही फरार हो गए। घटना गुरु हरसहाय की है, जहां ढाबे पर खाने के लिए रूके बस ड्राइवर और कंडक्टर की बस चोर लेकर फरार हो गए। दरअसल, गुरु हर सहाय के गांव गोलू का मोड़ से चोरों ने एक सरकारी बस चोरी कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरु हर सहाय से जालंधर जा रही पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ढाबे पर बस रोककर खाना खाने चले गए और जब खाना खाकर वापस आए तो देखा कि बस ढाबे के बाहर से गायब थी। जब बस ड्राइवर और कंडक्टर ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक गए तो पता चला कि उक्त बस को चोरों ने चोरी कर लिया है। बस चालक ने घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तालाश करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करके एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बस बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की तालाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।