पटनाः बिहार के अररिया में अपराधी ने एक स्थानीय पत्रकार को गोली मार दी। घायल पत्रकार को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वहीं गोली चलाने के आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। भीड़ ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की। घायल हालत में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल के पास खड़े होकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में रविवार शाम को स्थानीय पत्रकार बलराम विश्वास को एक हमलावर ने गोली मार दी। गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पकड़े गए शख्स का नाम सुमन बताया जा रहा है।
घायल हालत में आरोपी सुमन को पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया। घायल के इलाज के दौरान कुछ पुलिसकर्मी ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।