नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने पर भी भारतीय बाजार में वाहन ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें दिवाली से स्थिर हैं। हालांकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा और पाेर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है।
श्री गंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल करीब 33 रुपये सस्ता है। ताजा अपडेट के मुताबिक, आज (शनिवार) यानी 13 नवंबर को भी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 77.13 रुपये लीटर है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 13 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
आपको बता दें कि लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार (03 नवंबर) को पेट्रोल पर एक्साइज में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। मोदी सरकार की तरफ से वाहन ईंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद घटाए भारत के 23 राज्यों ने स्थानीय शुल्क यानी वैट में कटौती की है. वैट दर कम करके जनता को महंगा पेट्रोल-डीजल से राहत देने वाले राज्यों में पंजाब, कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार और मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं।