बिहारः समस्तीपुर रेलवे मंडल के जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225) की एसी बोगी में अचानक धुआं उठने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को दुबहा स्टेशन के पास यह घटना हुई। दरअसल, ट्रेन के नीचे से अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। घटना के तुरंत बाद ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जैसे ही ट्रेन रुकी, डरे हुए यात्री ट्रेन से कूदना शुरू हो गए और अपना सामान बोगी से बाहर फेंकने लगे।
जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर यात्री इधर-उधर भागने लगे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जब दुबहा स्टेशन के पास पहुंची, तभी अचानक एसी बोगी के नीचे से धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही यात्रियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से झांककर स्थिति को समझने की कोशिश की, जबकि कुछ डर के मारे अपनी सीट छोड़कर गेट की ओर भागने लगे।
इसी दौरान ट्रेन चालक को स्थिति की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही सैकड़ों यात्री घबराकर अपना सामान लेकर बोगी से नीचे उतर गए और रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन के चालक और गार्ड ने समस्तीपुर रेलवे मंडल के हेड क्वार्टर और सोनपुर मंडल को जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को मौके पर भेजा। फिलहाल ट्रेन पिछले आधे घंटे से दुबहा स्टेशन के पास खड़ी है।
इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है, क्योंकि दुबहा एक छोटा स्टेशन है, जहां खाने-पीने और अन्य सुविधाएं सीमित हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, यह केवल ब्रेक वेंडिंग (ब्रेक के घर्षण के कारण उठने वाला धुआं) की सामान्य प्रक्रिया थी। रेलवे अभियंता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कुछ ही देर में ट्रेन के पुनः संचालन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस घटना के कारण यात्रियों को कुछ देर तक भय और असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन रेलवे ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।