रूपनगर : पुरानी कहावत है ” देने वाला जब भी देता- देता छप्पर फाड़ के ” ऐसा ही एक मामला नूरपुर बेदी से सामने आया है। जहा एक ट्राला चालक की 10 करोड़ की लाटरी निकल गई। यह पहली बार जब रूपनगर जिले मे किसी व्यक्ति ने इतना बड़ा इनाम जीता है।
लॉटरी पुरस्कार जीतने वाले हरबिंदर सिंह ने बताया कि उसने अशोका लाटरी से पंजाब स्टेट लॉटरी खरीदी थी। उसे नहीं पता था कि लॉटरी में कितना पैसा मिलेगा और वह करोड़पति बनने वाला था, लेकिन जब लोहड़ी बंपर का ड्रा निकला तो उसकी किस्मत चमक उठी।
हरबिंदर सिंह कुवैत में ड्राइवर का काम करते हैं। जब वह अपने गांव वापस आया तो उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था। हरबिंदर सिंह के बेटे दविंदर सिंह ने बताया कि काफी समय पहले एक दुर्घटना में वह क्षतिग्रस्त हो गया था। इन पैसो से वह इलाज करवायेगा।
अशोका लॉटरी स्टॉल के संचालक हेमंत कक्कड़ ने कहा कि उनके लॉटरी स्टॉल से बड़ा इनाम निकला है। रूपनगर जिले में यह पहली बार है कि किसी व्यक्ति ने 10 करोड़ की लॉटरी जीती है। बम्पर इनाम राशि निकलने पर हरबिंदर सिंह के परिवार में खुशी की लहर है तथा पूरा क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई दे रहे है।