![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला कस्बा ममदोट बस अड्डा जोधपुर के पास से सामने आया है, जहां नकाबपोश बाइक सवार व्यक्तियों ने युवक पर गोलियां चला दी। घटना आज दोपहर 2.30 बजे की है। घायल युवक की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा लूट की नीयत से युवक पर हमला किया गया।
गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी काम से फिरोजपुर आया था, जब वापस घर जा रहा था तो रास्ते में वह गांव जोधपुर बस स्टैंड के पास पहुंचा तो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने युवक को रुकने का इशारा किया। पीड़ित ने कहा कि जब युवक नहीं रुका तो लुटेरों ने मेरे पीछे से गोली चला दी। गोली युवक के हाथ में लगी है।
घटना में गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और उसने अपनी बाइक ओर तेजी से चलानी शुरू कर दी। घायल अवस्था में पीड़ित जसपाल पुलिस थाने शिकायत देने पहुंच गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पीड़ित ने कहा कि अभी तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।