![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
अमृतसर: रंजीत एवेन्यू मे स्थित Hotel Alsotina की छत से बुजुर्ग के कूदने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान राजीव वासी लोहारका रोड अमृतसर के रूप मे हुई है। गिरने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचे थाना रणजीत एवेन्यू के प्रभारी रोबिन हंस के बताया कि मृतक के परिवार के मुताबिक वह मानसिक तनाव में था। पुलिस परिवार के बयान दर्ज करने के बाद किसी नतीजे पर पहुँच पायेगी। पुलिस द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो राजीव होटल में अकेले आया था और उसने छठी मंजिल की बालकनी से छलांग लगाई थी।