लुधियाना : पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर थाना जोधेवाल की पुलिस ने शहर में बढ़ रही लूटपाट पर नकेल कसते हुए एक गिरोह के 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल करने वाले 3 बाइक, 1 एक्टिवा, 20 मोबाइल और तेजधार हथियार बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान मोहल्ला प्रभू कॉलोनी के रहने वाले शिवम उर्फ जोगी, डीपी कालोनी ताजपुर रोड के मोहम्मद अफसर, दीपक कुमार, गाँव काकोवाल के विशाल कुमार, हल्ला रायल सिटी के रूपेश कुमार, महावीर कॉलोनी काका पिंड के साजन, डीपी कालोनी प्रभू नगर के राहुल, अंकुश कुमार गौतम कुमार, रोहित और जसपाल कॉलोनी काकोवाल रोड के आफिर मोहम्मद के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर सभी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान पुलिस लंबित चल रहे मामलों को हल करने में जुटी हुई है। DCP Shubham Aggarwal ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह गश्त के दौरान थाने के पास मौजूद थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को दबोच कड़ी से कड़ी जोड़ 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।