फिरोजपुर। जिले के कसबामदोर के गांव लखमीर के उटार में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। बताा जा रहा है कि एक-दूसरे पर गोलियां चलाते हुए भी नजर आये हैं। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर ईंटें बरसाने लगे। साथ ही फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिये अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ट्रैक्टर के आमने-सामने को लेकर हुआ था विवाद
परिवार के सदस्य कुलवंत सिंह ने बताया कि कल एक ही रास्ते से दो ट्रैक्टर आमने-सामने आ गए, जब वे गुजर रहे थे तो उनके बीच झगड़ा हो गया और झगड़े को देखकर कुछ लोगों ने आज शाम को फैसला करने का समय दिया था, लेकिन उन्होंने नाराज होकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को बुलाया और ट्रैक्टर घर के चारों ओर चक्कर लगाने लगे। जब उन्हें घर से फोन पर सूचना मिली तो वे तुरंत घर पहुंचे, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर और गोलियों बरसानी शुरू कर दीं और गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें दो महिलाओं को गोली लग गई। प्रवीण कौर और वीरपाल कौर की सगाई हो चुकी है।
वहीं, सिविल अस्पताल की डॉ. रेखा भट्टी ने कहा है कि रात करीब ढाई बजे दो घायल महिलाओं को अस्पताल लाया गया है, चार से पांच थाई महिलाएं घायल हैं। डॉक्टर के मुताबिक घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर है, उसे कई चोटें आई हैं और उसका इलाज किया जा रहा है।
इधर, मेडिकल ऑफिसर रेखा भट्टी ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है। लेकिन अगर इसी तरह से गांवों में गोलियां चलाई जाएंगी और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी तो उस जिले की कानून-व्यवस्था की रक्षा भगवान ही करेंगे।