मोगाः पंजाब में किसानों द्वारा मांगो को लेकर आज 3 घंटे रेलवे ट्रैक जाम किए गए। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मांगों को लेकर गैर राजनीतिक किसान संगठन की ओर से 48 रेलवे स्टेशनों पर दिए गए धरने को अब समाप्त कर दिया। लेकिन दूसरी ओर किसनों ने प्रेस वार्ता करके पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, किसान अग्गू बलवंत सिंह ब्राह्मके ने कहा कि गैर राजनीतिक किसान संगठन 30 दिसंबर को पंजाब बंद करवाएगा। ऐसे में 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद रहेगा, जिसमें सभी दुकानदार भी हमारा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि हमने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए भी अरदास की है। डल्लेवाल पिछले 22 दिनों के आमरण अनशन पर बैठे हुए है, ऐसे में उनकी सेहत बहुत बिगड़ रही है।
उन्होंने कहा कि बीते दिन खनौरी बार्डर पर एक किसान नेता ने परेशान होकर सलफास निगल ली थी और आज किसान की मौत हो गई। ऐसे में उक्त मृतक किसान के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा देने की अपील की गई है। अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर किसान नेता ने कहा कि इस बार किसान पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि अब आर पार की लड़ाई है और किसान अपनी मांगे पूरे करवा कर ही वापिस घरों में जाएंगे।
वहीं सरवन पंधेर ने भी प्रेस वार्ता के जरिए पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस दौरान पंजाब वासियों से अपील की है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद रहेगा जिसके चलते उन्होंने पंजाबियों को निमंत्रण दिया कि उस दिन सभी पंजाबी उनका समर्थन करें। पंधेर ने कहा कि इस दिन एमरजेंसी सेवाएं छोड़कर पूरा पंजाब बंद किया जाएगा। किसान संगठन के नेता पंधेर ने कहा कि आगे कौन-कौन और क्या-क्या बंद रहेगा यह दोनों फार्म फैसला लेकर अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे।