अबोहर: जिले के गांव खुईयां सरवर में चुनावी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां, पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी विवाद होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं इसी बीच गांव खुईयां सरवर में 2 पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक परिवार के 6 लोगों के पर हमला करके घायल कर दिया गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती प्रिंस व उसके भाई जज सिंह ने बताया कि आज सुबह वह घर से अपनी दुकान पर जा रहे थे तो मौजूदा पंच बलजीत ने अपने कुछ साथियों सहित उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव कराने के लिए में उसका पिता इंदरजीत, चाचा हरनाम व चाची परमजीत कौर आए तो हमलावरों ने उसके चाचा व पिता से मारपीट करते हुए उनके केसों व दाढ़ी की बेअदबी की, वहीं चाची परमजीत से भी मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया।
प्रिंस ने बताया कि उसके पिता इंदरजीत ने पंचायती चुनावों के दौरान आरोपी बलजीत सिंह के सामने चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका पिता पंच का चुनाव हार गया था। इसी बात की रंजिश बलजीत सिंह उनके साथ रखता है इसके अलावा वह अक्सर अपनी गाड़ी उनके घर के आगे जानबूझ कर खड़ी कर देता है, जबकि वह कई बार उसे ऐसा करने से मना कर चुके हैं।
थाना खुईयां सरवर के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में हैं। पुलिस कर्मचारियों ने घायलों के बयान लिए हैं। बेअदबी के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।