![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
चंडीगढ़: पुलिस ने पंजाबी गायक को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार 34 सेक्टर के फैशन शो में हार्डी संधू परफॉर्म कर रहे थे। बताया जा रहा है हार्डी संधू बिना परमिशन के परफॉर्म कर रहे थे। मिली जानकारी अनुसार शाम 5:30 से 6 बजे के बीच सेक्टर-34 के एसएचओ और डीएसपी जसविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चल रही परफॉर्मेंस को रोक दिया। जिसके कुछ देर बाद लेटर देखने के बाद गायक को छोड़ दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्यक्रम में बिना अनुमति के संगीत प्रस्तुति हो रही है। हालांकि जांच में यह बात गलत साबित हुई, क्योंकि हार्डी संधू के पास आवश्यक परमिशन मौजूद थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिस को यह गलत सूचना किसने और क्यों दी। घटना के दौरान कलाकार को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई। जिससे मौजूद प्रशंसकों में नाराजगी का माहौल बन गया।
हालांकि जब जांच में स्थिति स्पष्ट हो गई और हार्डी संधू ने वापस आकर अपनी प्रस्तुति जारी रखी, तब माहौल सामान्य हो गया। गौरतलब है कि हॉरडी संधू का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है और उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं। उन्होंने ‘सोच’, ‘नाह गोरिए’, ‘जोक़र’, ‘क्या बात ऐ’, ‘बैकबोन’, ‘बिजली-बिजली’ जैसे सुपरहिट गानों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
View this post on Instagram