जालंधर : थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव में सवारियों से भरी मिनी बस तथा ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 15 से 20 सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना थाना लांबड़ा की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक बग्गा निवासी लांबड़ा ने बताया कि वह देर शाम करीब 7 बजे खांबड़ा में स्थित कोल्ड स्टोर पर जा रहा था कि जब वह रामपुर चौक में पहुंचा तो, तेज रफ्तार बस उसके सामने आ गई तथा बस चालक से बस कंट्रोल नहीं हुई तथा संतुलन खोने के बाद वह उससे टकराते हुए खेतों में उतर गई।
इस हादसे में 15-20 सवारियां घायल हो गई। घायलों का इलाज करवा कर, सभी सवारियां अपने- अपने गंतव्य की ओर चली गई। बस चालक इंद्रजीत ने बताया कि वह लांबड़ा से गांव चिट्टी की तरफ जा रहा था तथा जब वह रामपुर चौक के समीप पहुंचा तो, ट्रैक्टर चालक ने उसके सामने से कट मारा, जिस कारण ट्राली का पिछला हिस्सा उसकी बस से लग गया और बस नीचे खेतों में उतर गई। इस हादसे की सूचना थाना लांबड़ा की पुलिस को दी गई। एसएचओ ने मौके पर पहुंचे और बस तथा ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।