नई दिल्ली। राजधानी की साउथ एमसीडी के कर्मचारियों को ‘मुर्गा’ बनाने और उनके साथ गाली गलौज के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ओखला विधानसभा से कांग्रेस से दो बार विधायक रहे मोहम्मद आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ओखला के शाहीन बाग इलाके में कांग्रेस नेता द्वारा एमसीडी कर्मचारियों को गाली देने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया था।
दरअसल साउथ एमसीडी कर्मचारियों के साथ कांग्रेस नेता और ओखला से दो बार विधायक रहे आसिफ खान ने शुक्रवार को गुंडागर्दी की थी. यहीं नहीं, अपनी दबंगई में चूर नेता ने चार लोगों को एक तरह से बंधक बनाते हुए जबरदस्ती ‘मुर्गा’ बनाने के अलावा लात-घूसों और डंडे से पिटाई करने के साथ गाली-गलौज भी की थी। जबकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आयी और शनिवार को पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो के मुताबिक, पूर्व विधायक गालियों की बौझार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आम आदमी के पोस्टर नहीं फाड़ते, सिर्फ कांग्रेस के ही पोस्टर फाड़ते हैं। जबकि वह अपने हाथ में एक डंडा लेकर एक एमसीडी कर्मी की पिटाई भी करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता की बातों से लग रहा है कि शायद मामला चुनावी होर्डिंग्स से जुड़ा हुआ है। बता दें कि आसिफ मोहम्मद खान 2015 तक ओखला से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन इसके बाद विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।