रायपुरः सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाती रहती है ताकि उनकी थोड़ी मदद हो सके परन्तु कई बार कुछ लोग अपात्र होने के बावजूद योजनाओं का लाभ उठा लेते हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है जहां, महतारी वंदन योजना में बड़े झोल झाल हो रहे हैं।
बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से अधिक है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इसके पंजीयन के लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है और इसको वेरिफिकेशन करने के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा अप्रूव किया जाता है।
यह योजना महिलाओं के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों ने फर्जीवाड़े की हद पार की दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जहां महतारी वंदन में सनी लियोनी का नाम सामने आया है। इस योजना के तहत उनके पति का नाम जॉनी सिंस बताया गया है। हर महीने सनी लियोनी के नाम पर 1000 रुपए किसी खाते में जमा हो रहे हैं।
वहीं बस्तर जिले में ही विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदारों पर भी इस योजना का लाभ लेने का आरोप है। इस आरोपों के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन बस्तर जिले के तालुर गांव पाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में तीन अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी और वीरेंद्र इस आरोपो को नकारता हुआ भी नजर आया। विभाग अन्य अपात्र आवेदनों की भी जांच कर रही है।