![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं। इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक ‘नई दिल्ली’ सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री और दो पूर्व सीएम के बेटों के बीच हैं। यहां आम आदमी पार्टी से खुद अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं।
वहीं बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के प्रवेश वर्मा पहले लगातार लीड बनाए हुए थे लेकिन अब पिछड़ गए।