नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में कोरोना (Corona Virus) से पांच लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह राजस्थान में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। कोरोना से जिस शख्स की मौत हुई है वो इटली से आया था। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है।
Read: निर्भया केसः निर्भया को मिला इंसाफ, चारों दोषियों को हुई फांसी
इस बीच, भारत ने 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिये प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें इससे पहले वीरवार को पंजाब में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह एक बुजुर्ग था और वह शूगर, हृदय रोग जैसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले भी सामने आए हैं।
Read: बड़ी खबरः पीएम मोदी ने घोषित किया 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’
22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को ‘‘जनता कर्फ्यू” का पालन करने कहा और अस्पतालों, हवाईअड्डों तथा अन्य स्थानों पर अपनी परवाह किए बगैर काम करने वालों का आभार जताया। ‘‘जनता कर्फ्यू” का अनुभव और इसकी सफलता भविष्य में चुनौतियों का सामना करने के लिये भी राष्ट्र को तैयार करेगी। यह सोचना सही नहीं है कि सब ठीक है और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी परामर्शों का पालन करने का अनुरोध है।
Read: Corona: इस देश में मचा हाहाकार, इतने कम समय में इतनी ज्यादा मौतें…
प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतनी संख्या में देश प्रभावित नहीं हुए थे जितनी कि कोरोना वायरस से हुए हैं। देर शाम विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय की ईरान में मौत हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रमित अन्य भारतीय नागरिकों को इलाज मुहैया कराया जा रहा और ईरानी सरकार ने उनका ध्यान रखा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति है और उसे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 590 लोगों को ईरान से निकाला है।”