मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर तब शोक में डूब गई, जब सोमवार (15 फरवरी) को सुशांत सिंह राजपूत और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर के निधन की जानकारी सामने आई। हमसफर हैं, एमएस धोनी, केसरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके संदीप नाहर अपने घर में मृत पाए गए थे, पुलिस को आशंका है कि उन्होंने सुसाइड किया है। इस, मामले पर पुलिस ने संदीप की पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संदीप नाहर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानी का जिक्र किया था। मुंबई पुलिस ने संदीप नाहर के सुसाइड से पहले पोस्ट किए गया वीडियो देखने के बाद उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंचन शर्मा और उनकी मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि साइबर सेल के अधिकारी ने एक्टर के सुसाइड का वीडियो देखने के बाद उसको ट्रेस करने की कोशिश की थी, लेकिन जब तक वह कार्रवाई करते तब तक एक्टर ने सुसाइड कर लिया था।
एक्टर ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया है। एक्टर ने वीडियो के साथ साथ पोस्ट में दिल की बातें लिखी भी हैं। एक्टर ने निधन से पहले लिखा, ‘अब जीने की इच्छा नहीं रही है। जीवन में कई सुख दुख देखें हैं, हर प्रॉब्लम को फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाशत के बाहर है। मुझे पता है कि सुसाइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो।’
संदीप के सुसाइड नोट में पत्नी कंचन शर्मा और सास विनू शर्मा के खिलाफ कई गंभीर बातें की हैं। संदीप ने लिखा, ‘कंचन से शादी के बाद मेरी जिंदगी नरक बन गई थी। कंचन और उनकी मां भी बात-बात पर मेंटली टॉर्चर करती थीं।’ सुसाइड नोट से साफ हो जाता है कि संदीप ने पत्नी और सास से परेशान होकर खुदकुशी की है। साथ में यह भी लिखा कि मरने के बाद कंचन को कुछ न कहा जाए। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।