पीलीभीतः जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में एक मजदूरों से भरी बस वीरवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसा उस समय हुआ जब बस बिहार जा रही थी, जहां मजदूर भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे।
बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों के लोग एक बस में सवार होकर बिहार के भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे। बस में करीब 60 मजदूर सवार थे। बस जैसे ही पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र स्थित बलरामपुर चौकी के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
हादसे के बाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में कई घायलों को भर्ती कराया गया। इनमें रुखसाना और जन्नती बेगम नाम की दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में जारी है। बस में सवार नवाबगंज के रहने वाले रिफाकत ने बताया कि बस का ड्राइवर मोबाइल चला रहा था।
जिसकी वजह से वह ध्यान नहीं दे पाया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही यह दुर्घटना हुई। रिफाकत ने बताया कि इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। घटना पर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी दी कि एक बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिली थी। बस में सवार यात्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।