नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची को 133 वोट से जीत मिली है। जिससे वह दिल्ली के नए मेयर बन गए। साथ ही बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले। जानकारी के मुताबिक आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया। बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को मात दी।
कौन है महेश कुमार
46 वर्ष के महेश कुमार खींची वर्तमान में देव नगर वार्ड 84 से पार्षद हैं, जो करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से स्नातक हैं। बता दें, वह अनुसूचित जाति से आते हैं और एमसीडी में मेयर का तीसरा कार्यकाल किसी अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है।