अमृतसर : पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर थाना छेहर्टा की पुलिस ने दो अलग अलग मामलों मे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ, लग्जरी कारे और लाखो की ड्रग मनी भी बरामद की है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए DCP Alam Vijay Singh ने बताया कि मुकदमा नंबर 172 मे थाना छेहर्टा की पुलिस ने सुखचैन सिंह, अम्रृतपाल सिंह और हरमन सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से स्विफ्ट गाड़ी और 1,22,690 रूपये बरामद हुए।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान सनी एन्क्लेव में रहने वाले ऋतिक के बारे मे जानकारी दी। पुलिस ने जब ऋतिक को पकड़ने के लिए छापेमारी की तो इस दौरान 10,40,000 रूपये की ड्रग मनी और स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई।