अमृतसरः आज पंजाब के कई ज़िलों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई थी, लेकिन आज पूरे पंजाब में बारिश होने से पंजाब राज्य के लोगों को पड़ रही गर्मी से राहत मीली है।
वहीं श्री दरबार साहिब अमृतसर में आज सुबह से ही बारिश होने से वहां अद्धभुत नजारा देखने को मिला। यहां माथा टेकने आए श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में हो रही बारिश का आनंद उठाया। सुबह से हो रही बारिश के कारण पंजाब में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आज पंजाब के 8 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह ऑरेंज अलर्ट पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, संगरूर और मनसा के लिए हैं।