पटियालाः जिला के बारन गांव से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में चिता आने से गांव में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों में मामले की जानकारी जंगलात विभाग की टीम दे दी हुई है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने बाद जंगलात विभाग की टीम 2 दिन से इसे पकड़ने में लगी हुई है। वहीं आज सुबह फिर से गांव में दोबारा चिता देखा गया। जिसको लेकर गांव वालों और जंगलात विभाग की टीम ने पकड़ने की कोशिश की।
unjab News: इस इलाके में आया चीता, लोगों में दहशत का माहौल #PunjabNews #BreakingNews #YogiAditynath #Animal #AamirKhan pic.twitter.com/iQFFqH1vRI
— Encounter India (@Encounter_India) August 26, 2024
चीता के खेत में घूमने की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें पहले तो लोग यह सोच रहे थे कि चीता की अफवाह किसी ने फैलाई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि जब जंगलात टीम और लोगों ने चीता को पकड़ने की कोशिश की तो वह सभी से बचकर खेत में घुस गया। जिसके बाद दोबारा से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। हालांकि अभी तक चीता को जगंलात टीम काबू नहीं कर पाई है, लेकिन जंगलात टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है।