लुधियानाः गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में बेअदबी मामले में SGPC सदस्यों ने कड़ा संज्ञान लेते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को साथ लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान प्रबंधक राजिंद्र सिंह टोहरा ने कहा कि 23 तारीख को रात करीब 9:30 बजे एक व्यक्ति लंगर हॉल में आता है और कहता है कि वह एक मरीज के लिए लंगर लेने आया है। जैसे ही सेवादार उसके पास लंगर की बाल्टी लेकर आया तो उक्त व्यक्ति ने सब्जियों की बाल्टी में मांस डाल दिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति मौके पर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
एसजीपीसी सदस्य जगबीर सिंह सोखी और गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर चरण सिंह सहित ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है। कहा कि इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। वहीं सदस्यों ने सरकार से इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेशक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन प्रबंधन समिति इस मामले को लेकर गंभीर है।