जालंधर, ENS: बस्ती बावा खेल अड्डे पर देर रात काम से सैलरी लेकर घर जा रहे व्यक्ति से लुटेरे 10 हजार की नगदी छीनकर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि उसने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद घटना की शिकायत वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।
पुलिस को दी शिकायत में बैंक कालोनी के रहे वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह शोरूम में टेलर का काम करता है। उसे घर में किसी काम के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह मालिक से 10 हजार रुपये वेतन के लेकर काम से निकला था। वह रोजाना बस से बस्ती बावा खेल अड्डे पर उतरकर पैदल रिश्तेदार से काल पर बात करते हुए जा रहा था कि उसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
जिसके कवर में करीब 800 रुपये और उसकी कमीज की ऊपरी जेब में रखे करीब 10 हजार रुपये भी लूट लिए और मोके फरार हो गए। वह चिल्लाते हुए लुटेरों के पीछे भागे, लेकिन किसी भी राहगीर ने लुटेरों को नहीं रोका, जिससे वे आसानी से भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।