जालंधरः देर रात खाना खा रहे परिवार पर आरोपियों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी सहित एक बच्चा घायल हुआ है। घटना मोहल्ला कोट सदीक की है। महिला ने आरोप लगाया कि सभी हमलावर नशे में थे।
हमलावरों ने घर में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जब वह अस्पताल लौट रहे थे तो बूटा मंडी के पास उन्हें घेर लिया औऱ बुरी तरह से पीटा गया। जिसके बाद परिजनों ने देर रात सिविल अस्पताल जालंधर से एमएलआई कराई और मामले की सूचना सिटी पुलिस को दी।
कोट सदीक मोहल्ला निवासी पूजा ने कोट सदीक निवासी सोनी, शिकारी, रवि व अन्य युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी उसके पड़ोस में ही रहते हैं। उनसे पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन देर रात आरोपियों ने शराब पी रखी थी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया।