शिमला। हिमाचल के कई क्षेत्रों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने जा रहा है।
Read: Coronavirus: बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
इस दौरान तापमान में कमी दर्ज होने के आसार भी हैं। 26 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 23 मार्च को दोबारा पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। ये अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है।
Read: कोरोना वायरसः मुंबई के शहरों में लॉकडाऊन (Lockdown), दिल्ली के सभी मॉल बंद रखने का ऐलान
शुक्रवार को राजधानी शिमला में बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.0, कांगड़ा में 27.6, सुंदरनगर में 26.9, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.7, भुंतर में 25.5, चंबा में 25.2, सोलन में 25.0, नाहन में 23.9, धर्मशाला में 18.8, शिमला में 18.5, कल्पा में 13.5, डलहौजी में 12.6 और केलांग में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।