आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः रूपनगर पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए रूपनगर के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जालंधर के रहने वाले सूरज की पत्नी ने डेढ माह पहले बच्चे को जन्म दिया था। पीड़ित के बच्चे के इलाज के दौरान उनकी मुलाकात आशा वर्कर कुलविंदर कौर निवासी नगंल सलेमपुर की रहने वाली महिला से हुई। जिसके बाद सूरज परिवार के साथ कुलविंदर कौर के घर चला गया। जहां कुलविंदर कौर ने उनका सारा खर्चा उठाया।
एसएसपी ने बताया कि इस दौरान कुलविंदर कौर ने सूरज की मुलाकात हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी से करवाई। जहां पर वह दोनों सूरज कुमार को कहने लगे कि “हम तेरे को घर से निकाल देंगे क्योंकि तू बहुत गरीब है तू बच्चों का पालन पोषण नहीं कर सकता।” इस दौरान दोनों ने सूरज को कहा कि वह कानूनी रास्ते से अपना बच्चा किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दें दें। जिसके बाद सूरज कुमार कुलविंदर कौर के साथ रूपनगर आ गया। जहां गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहब के पास हरप्रीत सिंह ने लुधियाना के रहने वाले अमनदीप कौर और राजिंदर कौर को पहले से वहां बुला रखा था। इस दौरान चारों सूरज के बच्चे की सौदेबाजी करने लगे।
वही जब इसकी सूचना थाना सिटी रूपनगर पुलिस को मिली तो थाना सिटी रूपनगर के इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार और इंचार्ज सीआईए स्टाफ रुपनगर की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी कुलविंदर कौर, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अमनदीप कौर और राजिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 167 भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(2), 61(2), 62 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत रूपनगर थाना सिटी में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां अदालत से पुलिस को आरोपियों का रिमांड हासिल हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे और खुलासे होने की उम्मीद है।