लुधियानाः शहर में गिल चौक के पास पाहवा कट पर एक तेज़ रफ्तार कार चालक द्वारा बाइक चालक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की टांगें टूट गई। घायल बाइक सवार को लोगों ने असप्ताल पहुचाया। कार चालकों मौके से भागने की कोशिश करने लगें लेकिन लोगों नें उन्हैं मौके पर ही दबौच लिया।
Punjab: तेज रफ्तार Car चालक की चपेट में आया Bike सवार, टूटी टांगें, देखें वीडियो#Punjab #Bike #rider #hit #speeding #car #driver #legs #broken #watch #video #encounternews pic.twitter.com/jq9afUYPQe
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गिल चौक नजदीक पाहवा कट पर तेजरफ्तार कार सवार कुछ युवकों ने सड़क पर हुड़दंग मचाया। इन्होंने काम से वापस आ रहै बाइक सवार व्यक्ति को ज़ोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे में व्यक्ति की टांग पर गाड़ी का पहिया चढ़ जाने के कारण उसकी टांग टूट गई। कार चालकों मौके से भागने लगे तो राहगीरों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। टेक्सी चालकों ने घायल बाइक सवार को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। घायल का नाम सुनील कुमार है।
इस हादसे की जानकारी देते हुए टेक्सी चालक जसकरण ने कहा कि वह अमृतसर से लुधियाना सवारी छोड़ने आया था। उसने पाहवा अस्पताल कट पर देखा कि कुछ लोग शराब के नशे में तेज कार चला रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आ रहे सुनील को उन लोगों ने टक्कर मारी। घटना होने के बाद वह युवक मौके से भागने लगे तो लोगों की मदद से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। इस हादसे में ज़ख्मी हुए सुनील के परिजनों को सूचित कर दिया है। जिन युवकों ने इस घटना को अजाम दिया उनमें से एक ही लोगों के हाथ आया बाकी भाग गए।