बठिंडा : थाना कैनाल कॉलोनी में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक युवक का शव रूआणा रोड से बरामद हुआ है।मृतक की पहचान गरजिंदर सिंहलाल सिंह(32)के तौर पर हुई है।जानकारी के अनुसार युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है, युवक के हाथ में एक सिरिंज लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
Punjab : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत#Punjab #Youth #dies #under #suspicious #circumstances #watch #video #encounternews pic.twitter.com/64NxIMiYQP
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
सहारा एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस के जरिए युवक के शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। सूचना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच चुके है। परिजनों ने बताया है कि युवक नशे करने का आदि था। उन्होंने बताया कि उसे नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया था।
कुछ दिन पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से वापस घर पर आया था। लेकिन आज उसका शव नरूआणा रोड से बरामद हुआ। इस संबंध में कैनाल कॉलोनी थाने में नशीला पदार्थ देने वाले व्यक्तियों के खिलाफत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान यदि कोई अन्य व्यक्ति इस मामले में हुआ तो, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।